SPV

निघासन ब्लाक की बेसिक शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित नजर आ रहे हैं बीईओ निघासन

फोटो
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
जनपद के तेजतर्रार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के कुशल दिशा-निर्देशन में जनपद में बेसिक शिक्षा एक नया आयाम लिख रही है।वह खुद तो लगातार जिले के स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा ले ही रहे हैं,साथ मे उनके दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी बीईओ भी अपने-अपने विकासक्षेत्र मे अपनी ड्यूटी का सजगतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।
निघासन ब्लाक की बात करें तो महज दो माह पहले ही यहां का कार्यभार संभालने वाले खंड शिक्षा अधिकारी फूलचन्द ने अपना बेस्ट देने का सफल प्रयास किया है।वह जिस तरह से स्कूलों में जाकर अपने मातहतों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं वह अपने आप मे एक मिसाल है।स्कूल पहुंचकर वह न सिर्फ शिक्षकों से संवाद करते हैं बल्कि बच्चों से भी संवाद कर उनका शैक्षिक स्तर जानते हैं और उनकी कठिनाइयों का निराकरण करते हैं।
सोमवार को उन्होंने ब्लाक के कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया और अपनी इसी कार्यशैली की छाप छोड़ी।उन्होंने शिक्षकों से कहा कि पूरी तन्मयता से अपना काम करें।कहीं कोई दिक्कत हो तो तुरंत उन्हें अवगत कराएं।उन्होंने निघासन ब्लाक के ग्राम प्रधानों की भी तारीफ की।कहा कि यहां पंचायतें अपने स्कूलों के लिए बेहतर करने का प्रयास कर रहीं हैं।

Exit mobile version