SPV

आग के तांडव से बेलाल अहमद झुलसे,तीन घर हुए राख

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर –दुधारा के भरवलिया गांव मेहर अली के घर में रविवार शाम शार्ट सर्किट से तीन घरों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। तेज लपटें और धुआं निकलता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग की लपटों में घिरे बुुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने सीएचसी सेमरियावां भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।भरवलिया मेहर अली गांव में रविवार की शाम लगभग चार बजे बेलाल अहमद के घर में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से छप्पर में आग पकड़ ली। शारीरिक रुप से अक्षम बेलाल अहमद (60) आग की लपटों में घिर गए। वह गंभीर रूप से झुलस गए। किसी तरह उनको बाहर निकाला गया। वहीं घर में रखी नकदी और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। देखते ही देखते आग की जद में पड़ोसी हमीदुल्लाह का छप्पर भी आ गया। हमीदुल्लाह की बाइक भी जल गई। घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, अब्दुल्लाह के मकान का छप्पर भी चपेट में आ गया, इनके आगे हिस्से छप्पर को आग से नुकसान पहुंचा है। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक दुधारा पंकज कुमार पांडेय तथा चौकी प्रभारी बाघनगर शैलेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। आग बुझाने में मदद की। प्रधान प्रतिनिधि ताजुद्दीन ने बताया कि राजस्व निरीक्षक को सूचना दी जा चुकी है तथा पीड़ित काफी गरीब हैं जिनकी मदद का प्रयास किया जाएगा। सीएचसी सेमरियावां में तैनात डॉक्टर जावेद अख्तर ने बताया कि वृद्ध बेलाल अहमद 70 प्रतिशत जलकर झुलस चुके हैं। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई है।

Exit mobile version