SPV

एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

सुखपुरा। स्थानीय पुलिस ने पुलिस अधीक्षक एस आनंद के द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्त तथा सांयमकालीन पैदल गस्त व चेकिंग के दौरान बैसहा‌ तिराहे से एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसे शनिवार को सुसंगत धाराओं मे चलान कर जेल भेज दिया।
शुक्रवार की देर सांय प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह हमराहियों के साथ बैसहा तिराहे पर पैदल मार्च के दौरान ही वाहन चेकिंग करने लगे।तभी सुल्तानपुर की तरफ से एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया। लेकिन पुलिस को देखकर वह गाड़ी मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया।पकड़े गए युवक ने अपना नाम राहुल राजभर पुत्र स्व चन्द्रमा राजभर निवासी कुर्थीया‌ थाना सुखपुरा बताया। युवक ने गाड़ी का कागज नहीं दिखा पाया।तथा मोटर साईकिल चोरी का होना बताया गया। शनिवार को पुलिस ने उसको चालान न्यायालय कर दिया।

Exit mobile version