SPV

गाजीपुर शेरपुर खुर्द का लाल अखिलेश राय छत्तीसगढ़ के कांकेर में शहीद

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । जनपद के भांवरकोल ब्लॉक के अंतर्गत शेरपुर खुर्द का लाल छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को अपराह्न बीएसएफ दा़रा गस्त के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गये माइंस के बिस्फोट में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अखिलेश राय शहीद हो गए। इस सम्बन्ध में परिजनों के हवाले से छत्तीसगढ़ से बीएसएफ अधिकारियों दा़रा परिजनों को अपराह्न लगभग तीन बजे शहीद होने की सूचना मिलते ही पुरे गांव में मातम छा गया। सूचना मिलते ही पुरे गांव एवं क्षेत्रीय ग्रामीण शहीद अखिलेश राय के पैतृक घर पहुंचे तथा उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाया। बताया जाता है कि अखिलेश अभी दो दिन पूर्व ही गांव से एक सप्ताह की छुट्टी बिताकर तैनाती स्थल गये थे। जहां बीएसएफ की टुकड़ी के साथ अपराह्न गस्त करते समय नक्सलियों द्वारा बिछाए गए माइंस की चपेट में आने से शहीद हो गए।वे अपने पीछे तीन पुत्रियां एवं एक पुत्र छोड़ गए हैं।

Exit mobile version