SPV

सपा पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में रियाज अंसारी और उनकी पत्नी पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को जांच कर खत्म किये जाने की मांग किया

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जनपद में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से मिलकर बहादुर गंज जिला पंचायत के चेयरमैन रियाज अंसारी एवं उनकी पत्नी निकहत अंसारी के खिलाफ राजनैतिक विद्वेष से दर्ज किए जा रहे फर्जी मुकदमें, रजिस्ट्री शुदा जमीन पर किये गये ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जांच कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग किया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि रियाज अंसारी पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ पांच बार से बहादुर गंज नगर पंचायत के निर्वाचित चेयरमैन रहे‌ है। वह जनता को बीच काफी लोकप्रिय हैं। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और बढ़ते वर्चस्व के चलते उनके विरोधी द्वेष एवं ईर्ष्यावश लगातार उनके खिलाफ साजिश रचते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई है वह बैनामा शुदा है और रजिस्ट्री के समय जितना उस जमीन पर निर्माण हुआ था उतना ही आज भी है। रियाज अंसारी द्वारा उस जमीन पर एक भी ईंट नहीं रक्खीं गयी है। उन्होंने कहा कि रियाज अंसारी पर कोई भी आपराधिक मुकदमा पहले से नहीं रहा है। इसके बावजूद उनके साथ जिला एवं पुलिस प्रशासन अन्यायपूर्ण कारवाई कर रहा है। उन्होंने रियाज अंसारी और उनकी पत्नी पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को जांच कर खत्म किये जाने की मांग किया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य रामधारी यादव, जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर,नगर अध्यक्ष दिनेश यादव,पुर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, बलिराम यादव,सुभाष यादव आदि शामिल थे।

Exit mobile version