SPV

20505 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के शीशा पर अज्ञात व्यक्ति ने मारा पत्थर कोच का शीशा टूटा घटना संबंध में पूछताछ में जुटी पुलिस

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जनपद में 10 दिसंबर 2023 को छपरा वाराणसी रेल खंड के गाजीपुर घाट व गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के किलोमीटर संख्या 125 से 126 मध्य करीब समय 00.05 बजे गाड़ी संख्या 20505 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रन थ्रू पास हो रही थी कि कोच संख्या ए-1 बर्थ नंबर 23 के पास के शीशा पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर मारने के कारण कोच का शीशा टूट गया है। गाड़ी का ठहराव गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर नहीं था वह गाड़ी वहां से अपने गंतव्य को प्रस्थान की थी। उक्त प्रकरण में अभी तक किसी के घायल के होने की सूचना नहीं है उक्त घटना को लेकर स्थानीय आरपीएफ थाना गाजीपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 528/2023 धारा 153 रेलवे अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया है, प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आरपीएफ,जीआरपी, स्वाट/सर्विलांस प्रभारी मय टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम के साथ घटना का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे है एवम अन्य के लिए प्रयास किया जा रहा है, तथा आस-पास के लोगों से घटना व आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, शीघ्र ही घटना का अनावरण करते हुए आरोपियों की पहचान करके उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Exit mobile version