SPV

युवा कल्याण विभाग, द्वारा खण्ड स्तरीय खेल का होगा आयोजन

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी करण्डा ने बताया है कि विकास खण्ड करण्डा में जू0हा0 स्कूल धरवॉ में 12. दिसम्बर को प्रातः 08.00 बजे से युवा कल्याण विभाग, द्वारा खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न वर्गो यथा सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में एवं चार विधाओं में क्रमशः कुश्ती, एथलेटिक्सि, वॉलीबाल, कबड्डी आयोजित की जायेगी। सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड अवश्य लायेंगे।

Exit mobile version