SPV

नाबालिग संग दुष्कर्म!…गर्भपात कराने के बाद नाबालिग की बिगड़ी हालत,पीड़िता के पिता की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर जिले से है जहां पर खानपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में युवक ने नाबालिग संग दुष्कर्म किया और फिर उसका गर्भपात भी कराया। इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पीड़िता के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरे गांव के पास के ही एक गांव निवासी अश्वनी बिंद पुत्र बलदेव बिंद ने मेरी नाबालिग बेटी को धमकाकर लंबे समय तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी देते हुए उसका गर्भपात भी कराया। जब उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई, तब जाकर हमें पता चला। किशोरी का उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं पिता की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर अश्वनी बिंद पुत्र बलदेव बिंद पर दुष्कर्म, गर्भपात कराने व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version