SPV

पुलिस लाइन गाजीपुर में वाराणसी जोन की 24 वी अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जनपद में आज 11 दिसंबर 2023 को पुलिस लाइन गाजीपुर में वाराणसी जोन की 24 वी अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया। इससे पूर्व ज्ञानेंद्र प्रसाद द्वारा खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें इसकी शपथ दिलाई गई। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया जो निम्नवत है
वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली व बलिया जनपद की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,प्रतिसार निरीक्षक लाइन, क्षेत्राधिकारी नगर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

Exit mobile version