SPV

कूड़े के ढेर में मिला नवजात शिशु, पुलिस कर रही मामले की जांच

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर –ममता को शर्मसार करने वाली घटना हैंसर बाजार कस्बे में हुई। नौ माह बच्चे को अपने कोख में पालने वाली एक मां ने बच्चे को जन्म देकर उस शिशु को कूड़े के ढेर में फेंककर फरार हो गयी। घटना देर रात उस समय सामने आई जब कूड़े से नवजात के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय सभासद सीमा चौहान को दी हैंसर बाजार के टीवीएस एजेंसी के बगल में स्थित कूड़े के ढेर में नवजात के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सभासद सीमा चौहान ने नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि नीलमणि को सूचित किया। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत की अध्यक्ष व प्रतिनिधि की उपस्थिति में नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार ले जाया गया डाक्टर ने नवजात की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लगभग पांच घंटे इलाज के बाद नवजात ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। शिशु के शव को धनघटा थाने लाया गया। जहां पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version