SPV

HP पेट्रोल पंप मिलने पर पांडेय परिवार में खुशी की लहर

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर – समाज सेवी फौजी अखिलेश पांडेय हमेशा समाज में एक अलग कृतमन स्थापित करने वाले पांडेय परिवार में एक HP पेट्रोल पंप लकी ड्रा में जैसे ही निकला तो पूरे क्षेत्र में के साथ पांडेय परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जब सुनने में आया की बखिरा से रूधौली मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप मिला है क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है वही पांडेय परिवार में मिठाईयां बांटी गई लोग ने एक दूसरे को बधाईयां देने का सिलसिला शुरू हो गया इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूधौली बस्ती कमलेश पांडेय ,फौजी अखिलेश पांडेय,संदीप पाण्डेय,संजय पांडेय,राज मंगल पांडेय, जय मंगल पांडेय,अनूप पांडेय,सभी पांडेय परिवार मौजूद रहा

Exit mobile version