SPV

वरिष्ठ पत्रकार पी एन पांडेय हुए सम्मानित

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

मेहदावल, संत कबीर नगर भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में स्थित होटल मैत्रेई में धराधाम परिवार के संस्थापक सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय एवं ग्रीन इंडिया परिवार के प्रमुख डॉ नीरज गुप्ता के अगुवाई में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंडोनेशिया के राजा एवं रानी द्वारा संत कबीर नगर जनपद के मेहदावल ब्लॉक के करमैनी ग्राम पंचायत के निवासी एवं एक दर्जन से ज्यादे अखबार में कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार व प्रबंध संपादक पी0 एन0 पांडेय को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी के साथ पूर्वांचल न्यूज़ 24 व स्वतंत्र पत्रकार विजन के मुख्य संपादक/निदेशक अजय कुमार पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया बताते चलें कि कुशीनगर के पावन धरती पर धराधाम इंटरनेशनल एंव ग्रीन इंडिया के द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम मे भारत के विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के इस अवसर पर करमैनी निवासी पी0एन0पांडेय को एच आर एम किंग जनरल जीएम प्रोफेसर दांतोसेरी डॉ सुम्फंद रथफट्टया एवं डॉ युवेरी यानाटेचो द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस प्रमाण पत्र दे करके सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार व प्रबंध संपादक पी0एन0पांडेय ने बताया की भारत की विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित होना गौरव की बात है। यह सम्मान जो मिला है उसके लिए कार्यक्रम आयोजक का बहुत बहुत आभार। सम्मान मिलने पर अभ्युदय प्रकाश पाण्डेय, रामप्रकाश पाण्डेय, विनोद गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि शंकर सहाय, प्रशांत श्रीवास्तव आलोक वरनवाल, के ,सी,चौधरी अर्जुन सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनों लोगो ने बधाई दिया।

Exit mobile version