SPV

आखिर कौन देता है, प्रतिबंधित दवा

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर –जनपद में प्रतिबंधित दवा के साथ पुलिस किसी न किसी को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन उस तक प्रतिबंधित दवा कहां से आती है, इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है।
पुलिस के अनुसार जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र के करहना निवासी व्यक्ति को टड़वा से सेखुई जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान नई पल्सर के साथ 21 ग्राम अवैध नशीला अल्प्राजोलम पाउडर सहित उ0 नि0 सत्येंद्र यादव, हे0 कां0 विजय सिंह, कां0 बृजेश सिंह ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि अल्प्राजोलम नींद की दवा है, कुछ दिनों से इसका पाउडर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र से युवक के पास से बरामद किया जा रहा है, परंतु यह युवक अल्प्राजोलम का पाउडर प्राप्त कहां से करते है, इस रैकेट का खुलासा पुलिस नहीं कर पा रही है केवल प्रतिबंधित दवा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जा रहा है, बल्कि यह दवा कोई भी मेडिकल संचालक बिना डॉक्टर के पर्चे के बिक्री नहीं कर सकता है। मेडिकल संचालक को इसका रिकॉर्ड रखना होता है कि किस डॉक्टर की पर्ची पर यह टैबलेट बेची गई।

Exit mobile version