SPV

*थाना हाटा प्रभारी संग सभी पुलिस वालो ने दी डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर भाव भीनी श्रद्धांजलि

बबलू सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद कुशीनगर
डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर, जिन्हें हम बाबा साहेब, भीमराव या फिर अंबेडकर के नाम से भी जानते हैं.
बाबसाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि के पर उन्हें सम्मान और श्रद्धांजलि दी जाती है.इस मौके पर हाटा थाना प्रभारी निर्भय सिंह ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की फोटो पर माला अर्पण किया और परेड के साथ सुलूट किया
अंबेडकर एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, प्रख्यात न्यायविद थे, जिन्होंने जाति प्रतिबंध, सामाजिक अन्याय को समाज से जड़ से दूर करने का भरसर प्रयास किया और इसमें अपना योगदान दिया. भीमराव भरसर प्रयास द्वारा देश के लिए किए गए इन कामों और योगदानों के बारे में शायद कई लोग जानते होंगे, लेकिन उनकी पुण्यतिथि पर जानते हैं भीमराव के जीवन से जुड़ी ऐसी बातें जिसे शायद बहुत कम लोग जानते
भीम राव अंबेडकर भारतीय संविधान के वास्तुकार थे. 06 दिसंबर 1956 को इनकी मृत्यु हुई थी. इसलिए इस दिन अंबेडकर जी की पुण्यतिथि होती है और साथ ही इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस भी मनाया जाता है,हाटा थाना पर मौजूद दरोगा अनुराग यादव ओम प्रकाश गुप्ता सीपी पांडे अन्य पुलिस गण मौजूद थे

Exit mobile version