SPV

खपरैल मकान में मिला, युवती का शव

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर– खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के देवडाड गांव के एक मकान में 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि 30 नवंबर को युवती घर से गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। देवड़ाड गांव के संगम लाल जो बाहर रहते है। गांव में उनका पुराना खपरैल का मकान है। उसी मकान से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सन्तोष कुमार सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि युवती के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी के साथ डॉक्टर के द्वारा कराया जाएगा, दोषी कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा।

Exit mobile version