SPV

निबंधन कार्यालय कचहरी परिसर में आने पर अधिवक्ताओं ने जताई खुशी,

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

ग़ाज़ीपुर। सिविल बार संघ गाजीपुर के सभागार में निबंधन कार्यालय कचहरी परिसर में आने पर अधिवक्ताओ को धन्यवाद एवं जनपद न्यायाधीश को आभार देने के लिए मिटिंग की गयी जिसमें सेन्ट्रल बार संघ के अध्यक्ष व महासचिव अपने साथियो के साथ आये संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरेश सिंह सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह एवं महासचिव राजेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ सिंह वर्तमान अध्यक्ष सुधाकर राय व महासचिव रतन जी श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत व बघाई दी गयी व अधिवक्ता एक्ता जिन्दाबाद के नारे लगा कर व मिठाईया खिलाकर विजय दिवस के रूप में मनाया गया। चन्द्रबली राय, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप देव सिंह, अशोक भारती ने भविष्य में अधिवक्ता एकता की बात कही। सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष ने कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। इस प्रकार अधिवक्ताओं के बीच खुशी की लहर थी।

Exit mobile version