SPV

जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने यादव महासभा की बैठक में किया पदाधिकारियो की घोषणा

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर:- जनपद के करण्डा ब्लॉक में यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने करण्डा ब्लॉक के पदाधिकारी की घोषणा की जिसमे ब्लॉक के महासचिव रामअशीष यादव (शिशु) व ब्लॉक उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान बरवा छांगुर यादव और ब्लॉक उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव पुत्र राधेश्याम यादव पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष जिला पंचायत , गाजीपुर को सर्वसम्मति से चुन कर घोषणा की गयी और सभी पदाधिकारियों को यादव माला पहना कर अभिनंदन किया गया अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष ने बताया कि यादव समाज अब दिन प्रतिदिन संगठित हो कर एकता भाई चारे के सन्देश दे रहा है दोनो कुरी में अब सादी विवाह होना शुरू हो गया 50 % तक तेरही मुक्त समाज बन चुका है अब मेरा प्रयास है आने वाले समय मे समाज को जागरूक करके दहेज मुक्त कर दिया जाएगा उन्होने अपने संबोधन में कहा की युवा अब पढाई के तरफ आकर्षक हो रहे ये सबसे बड़ा परिवर्तन समाज मे हुआ है आज का पद घोषणा कार्यक्रम बयेपुर के पूर्व प्रधान सुभाष यादव के नेतृत्व में उनके निवास पर हुआ जहा पर जिला संरक्षक राम नगीना यादव , ब्रिजमंगल यादव जिला उपाध्यक्ष सिंहासन यादव कार्यालय प्रभारी अजय प्रताप सिंह उर्फ पुसू यादव सहित दर्जनों समाज के गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version