SPV

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सर्राफा व्यवसायी पुत्र का शव, हत्या की आशंका

अयोध्या

अमित सिंह की रिपोर्ट

तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन बाजार के सर्राफा व्यवसाई अरुण सोनी के पुत्र आयुष सोनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया है। शनिवार देर शाम थाना पूराकलंदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जीवपुर के निकट एक अर्ध निर्मित मकान के पास ग्रामीणों ने शव देखा।
पुलिस ने मृतक के जेब में बरामद आधार कार्ड से पहचान आयुष सोनी पुत्र अरुण सोनी रामपुर भगन के रूप में की। वहीं रविवार को परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। चौकी इंचार्ज रामपुर भगन अभिनंदन पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version