SPV

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गावों में लगा चौपाल

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर –विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत पजराभीरी एवं लोहरौली में योजनाओं के संस्कृतिकरण के लिए जानकारी देते हुए जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को टीम पहुंची। गांवों मे चौपाल आयोजित कर योजनाओं की जानकारी जैसे मुख्य मंत्री आवास शौचालय किसान सम्मान निधि सम्बंधित सहित जनकल्याण कारी जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारी देवेश कुमार गोस्वामी एडीओ एजी कृषि अधिकारी उदय प्रताप पाण्डेय समाज कल्याण अवधेश कुमार ने जानकारी दी एवं कार्य क्रम के दौरान ,भारत गैस,उज्वला योजना,कृषी विभाग स्वाथ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उसका निस्तारण कराया।सीएचओ नेहा चौधरी तथा एनम द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच कर दवा भी मरीजों में वितरित किया गया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी , देवेश कुमार गोस्वामी, नोडल अधिकारी एडीओ एजी उदय प्रताप पाण्डेय, समाज कल्याण अवधेश कुमार ग्राम प्रधान रमेश्वर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित दुबे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गुड़िया माया शोभा एनम मीना गौतम सीएचओ नेहा चौधरी वित्त सलाहकार बिकास, दूवे, रामबरन ,रामशब्द, पवन कुमार बासमती, सुभावती सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Exit mobile version