SPV

गौशाला के मैदान में मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की सदस्यों ने कलश ध्वजा की पूजन अर्चन कर प्रभात फेरी का किया शुभारंभ

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

वाराणसी : राणी सती दादी धाम समिति रामकटोरा के नेतृत्व में 13 दिवसीय मंगल कलश ध्वजा प्रभात फेरी के नवें दिन शनिवार प्रातःकाल, दादी जयकारों से काशी जीवनदायिनी गौशाला गूंज उठी गौशाला के मैदान में मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की सदस्यों ने कलश ध्वजा की पूजन अर्चन कर प्रभात फेरी का शुभारंभ की। प्रभात फेरी लोहटिया कबीरचौरा लहुराबीर होते हुए रामकटोरा स्थित दादी धाम मंदिर पहुंची जहां कलश व ध्वजा-दादी के चरणों में अर्पित की गई तत्पश्चात मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की अध्यक्ष प्रिति अग्रवाल सचिव प्रीति बाजोरिया कोषाध्यक्ष निशा अग्रवाल मधु तुलस्यान नित्या पोद्दार शशि तुलस्यान एकता मारूका अनीता तुलस्यान सुमन बुबना छमा मोदी वर्षा धानुका सहित महिलाओं ने नाचते गाते दादी को रंग-बिरंगी फूलों से बने गजरे को चढ़ाया दादी को मेहंदी लगाकर मेहंदी उत्सव मनाया, महिलाएं गीत गाए संस्था के महामंत्री निधि देव अग्रवाल ने दादी चालीसा का पाठ किया दादी का भजन हुआ दादी की आरती संस्था के सदस्यों ने उतारी। दादी को प्रसाद का भोग लगा भक्तों में वितरण हुआ इसके पहले रंग-बिरंगे फूलों से राणी सती दादी की अलौकिक झांकी सजाई गई मंगल कलश ध्वजा यात्रा में महिलाओं सर पर रंग-बिरंगे कलश लिए चल रही थी वहीं पुरुष बच्चे ध्वजा उठाकर चल रहे थे जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ था रास्ते भर भक्तगण पुष्प वर्षा कर रहे थे संयोजन में निधि देव अग्रवाल रवि बुबना सुरेश तुलस्यान आलोक मोदी मनीष गिनोडिया आनंद तुलस्यान नवीन जालान संजय झुनझुनवाला रघु देव अग्रवाल आदि लोग थे

Exit mobile version