SPV

किसानों के लिए कृषि यंत्र पर अनुदान पाने के लिए ऑनलाइन शुरू

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया है कि इस वित्तीय वर्ष से विभाग द्वारा पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है विभाग द्वारा अब निम्नवत् प्रक्रिया अपनायी गयी है।  कृषि यन्त्र विवरण हेतु लाभार्थी चयन में ‘‘पहले आया पहले पाया‘‘ व्यवस्था को समाप्त करके प्राप्त बुकिंग मे से ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन व्यवस्था प्रारम्भ।  कृषि यन्त्रीकरण समस्त योजनाओं (एन०एफ०एस०एम०, एस०एम०ए०एम० एवं एन०एफ०एस०एम० टी०बी०ओ०एस०) में कृषि यन्त्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन की बुकिंग दिनांक 30. नवंबर को मध्यान्ह 12.00 बजे से प्रारम्भ हो गयी है । इच्छुक लाभार्थी/कृषक द्वारा दिनांक 14. दिसंबर रात्रि 12.00 बजे तक आवेदन की बुकिंग की जा सकती है। इच्छुक लाभार्थी/कृषक विभागीय दर्शन पोर्टलwww.agriculture.up.gov.in  पर यन्त्र पर अनुदान हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते है। कृषि यन्त्रों के आवेदन हेतु बुकिंग किये जाने के लिये विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नं० पर ओ०टी०पी० प्राप्त करने का विकल्प होगा यदि पोर्टल पर मोबाईल नं० बन्द होगा तो लाभार्थी के नये मोबाइल नं० पर ओ०टी०पी० प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करने का विकल्प दिया गया है। इच्छुक लाभार्थी/कृषक द्वारा 30 नवम्बर से 14 दिसम्बर 2023 तक की अवधि में प्राप्त समस्त बुकिंग की सूची जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लाटरी के माध्यम से ब्लाकवार लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जायेगा। ई-लाटरी हेतु स्थल तिथि एवं समय की जानकारी आवेदकों को बाद में स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से दी जायेगी।

Exit mobile version