SPV

प्रधानाध्यापक ने ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन में बीईओ फूलचंद गौतम की देखरेख में संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को संविलियन विद्यालय लुधौरी के प्रधानाध्यापक हरिनाम प्रसाद ने पुरस्कार देकर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।
ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय लुधौरी के कक्षा आठ के विद्यार्थी शेखर ने 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया।इसके अलावा कौशल ने लंबी कूद तथा विमल ने 100 मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया । इन तीनों बच्चों को प्रधानाध्यापक ने पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की । प्रधानाध्यापक ने कहा कि किसी भी खेल स्पर्धा में भाग लेना बेहद महत्वपूर्ण है , हार और जीत अपनी जगह पर है ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरिनाम प्रसाद , सहायक अध्यापक अरुण गुप्ता , महेलिका रानी यादव , शिक्षा मित्र रीतू सिंह , अनुदेशिका सीमा यादव तथा संजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।

Exit mobile version