SPV

मुकदमे में गवाह बने युवक पर जानलेवा हमला, दोनों पैर काटने का किया प्रयास

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर –बखिरा थाना क्षेत्र के एक गांव में मुकदमे में गवाही करने से नाराज एक समुदाय विशेष के लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं धारदार हथियार से उसका पैर काटने का प्रयास भी किया। परिजनों ने गंभीर स्थिति में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, फौजदारी के मामले में शुक्रवार को कोर्ट से गवाही देने के बाद घर आए युवक पर विपक्षियों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक सुबह टहलने के लिए निकला था, पहले आंख में मिर्ची डाली गई फिर धारदार हथियार से उस पर कई वार किए गए। परिजन घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल खलीलाबाद ले गए जहां से डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया था। प्रकरण बखिरा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव का है।

Exit mobile version