*लखनऊ में समग्र प्रगति कार्ड निर्माण के लिए उद्यमिता विकास संस्थान में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय सन्दर्भदाता प्रशिक्षण
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
एससीईआरटी के निर्देशन में नई शिक्षा नीति में उल्लखित प्रावधानों के अनुपालन में समग्र प्रगति कार्ड (होलेस्टिक प्रोग्रेस कार्ड) निर्माण के लिए उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय संदर्भदाता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक निघासन से एआरपी मधुरेश शुक्ल ने प्रतिभाग किया।सत्र 2024 – 25 में बेसिक के बच्चो का समग्र पहलुओ का आकलन कर रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा।रिपोर्ट कार्ड बनाने में शिक्षक के साथ ,बच्चे,अभिभावक एवं सहपाठी की भी भूमिका रहेगी।यह रिपोर्ट बच्चे का 360 डिग्री आधारित समग्र आकलन कर बनाया जाएगा।इसमें बच्चे की शैक्षिक प्रगति के साथ उसकी सामाजिक भावनात्मक,संज्ञानात्मक एवं उसके रचनात्मक कौशल समाहित होगें।छः पेज के इस रिपोर्ट कार्ड में बच्चे के संबंध संपूर्ण जानकारी होगी।शोध प्रवक्ता डॉ मनीषा शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण में उक्त रिपोर्ट कार्ड निर्माण के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया तथा संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन कुमार एवं निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।