SPV

ऑनलाइन उपस्थिति और अन्य मुद्दों को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

*

बीईओ निघासन को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पू०मा०) शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी व उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा के निर्देश के क्रम में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में एवं वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन,शिक्षा मित्र-अनुदेशक मानदेय वृद्धि,प्रतिकर अवकाश,कैशलेस चिकित्सा सुविधा,उपार्जित अवकाश सुविधा,पदोन्नति,अन्तःजनपदीय, परस्पर व अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण आदि लंबित मांगो हेतु उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पू०मा०) शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई-निघासन के अध्यक्ष विनोद कुमार, मंत्री मुन्नालाल तथा समस्त पदाधिकारियों व शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी निघासन फूलचंद गौतम को दिया गया।
इस मौके पर महिला उपाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला देवी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार, कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी, मीडिया प्रभारी नीरज कुमार मौर्या, संयुक्त मंत्री दिलीप सिंह यादव, ब्लॉक संरक्षक बलबीर सिंह, इस्लामुद्दीन अंसारी, संदीप चौरसिया , पंकज कुमार, अनुज कुमार व विशाल कुमार सहित तमाम शिक्षकगण मौजूद रहे।

Exit mobile version