कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर – जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकार खलीलाबाद दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खलीलाबाद गजेंद्र कुमार पटेल के नेतृत्व में आज बेलदारी टोला से दो नफर अभियुक्त मोहम्मद समीम पुत्र मोहम्मद बिलाल निवासी बरदहिया बाजार खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर दूसरा माणी कमल पुत्र इंद्रजीत प्रसाद कमल निवासी चिलोना थाना खलीलाबाद संत कबीर नगर एक अदत आला सब्बल एक अदद सड़सी एक चाभी का गुच्छा साहित एक छीनी के साथ चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया है उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के उधर पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए रवाना किया गया