SPV

सुखपुरा पुलिस को मिली सफलता, हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

सुखपुरा (बलिया)। पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाया जाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकार नगर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह व उप निरीक्षक सुशील कुमार ने सुखपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय सिंह उर्फ डॉन पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी कुर्थियां को पिछले दिनों एक स्वर्ण व्यवसाई को अनायास घर में बंद कर मारपीट कर हाथ पैर तोड़ देने के आरोप में सुखपुरा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह में उसके घर से गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अजय सिंह सुखपुरा थाना समेत कई थाने का वांछित अपराधी है।इसके उपर दर्जन भर से अधिक मुकदमा दर्ज है।

Exit mobile version