SPV

परिवहन मंत्री से मिलें विधायक वीरेंद्र यादव, रोडवेज बस स्‍टेशन को शहर से बाहर बनाने का किया मांग

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से गुरूवार को मुलाकात कर रोडवेज बस स्‍टेशन गाजीपुर को शहर के बाहर भड़सर में स्‍थानानंतरित करने की मांग की है। उन्‍होने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को बताया कि शहर के बीचो-बीच रोडवेज का बस स्‍टेशन होने के चलते प्रतिदिन लगातार जाम लगा रहता है और प्रदूषण भी बढ़ता है। इसी मुद्दे को लेकर आज हम परिवहन मंत्री से मिलें और रोडवेज बस स्‍टेशन को शहर के बाहर भड़सर में बनाने की मांग किया।

Exit mobile version