रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। साविर (एस) अली नेशनल आई.टी. आई. जखनियाँ, गाजीपुर (उ.प्र.) में अडानी मुद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड कक्ष गुजरात के लिए ओपन कैम्पस का आयोजन किया गया।साबिर (एस) अली नेशनल आई. टी. आई: जखनियाँ गाजीपुर में रविवार को ओपन कैम्पस का आयोजन किया गया जिसमे सुप्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित कम्पनी अडानी मुद्रा सोलर प्रा. ली. कक्ष गुजरात के लिए कम्पनी प्लेसमेंट के HR अधिकारी योगेन्द्र चौहान जी द्वारा भर्ती ली गई। जिसमे आई. टी. आई., पॉलीटेक्निक, B.A., B.Com. छात्र जो गाजीपुर, मऊ, बलिया, बिहार, झारखण्ड, आजमगढ़, बनारस, अन्य राज्यों एवं जिलों से लगभग 210 छात्र सम्मिलित हुए, जिसमे से 110 छात्रों का चयन साक्षात्कार किया गया। छात्रों को कम्पनियों के प्लेसमेन्ट अधिकारी द्वारा कम्पनियों में रोजगार हेतु संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई। साबिर (एस) अली नेशनल आई टी. आई जखनियाँ गाजीपुर 18 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए बहुत से छात्र का प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन करा चुकी है। संस्थान की तरफ से छालों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।