SPV

पुलिस चौकी के सामने दुर्गा मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर –सोमवार की शाम में बखिरा पुलिस चौकी के सामने स्थित दुर्गा मंदिर से चांदी की मुकुट चोरी हो गया। इस घटना की जानकारी होने पर कस्बेवासियों की भीड़ जुट गई। पुजारी बालकदास अयोध्या गए हैं। इसकी अनुमानित कीमत चालीस हजार बताई जा रही है।
पुजारी की मां शारदा देवी ने बताया कि मंदिर में दुर्गाजी की मूर्ति में चांदी का मुकुट लगा था। सुबह भोग लगाने के समय भी मूर्ति में मुकुट लगा हुआ था। शाम को रोजाना की भांति प्रवचन भी चार बजे तक हुआ था। शाम से ही कस्बेवासी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। एक दर्शनार्थी की नजर मां दुर्गा की प्रतिमा में लगे मुकुट पर गई। मुकुट नहीं लगे होने पर उसने चर्चा करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते मुकुट चोरी की यह घटना पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई। लोगों की काफी भीड़ जुट गई। एसओ श्याममोहन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version