रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ गाजीपुर के बैनर तले जनपद के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कर्मचारियों की समस्यायों के निराकरण न होने पर विकास भवन में समय 11 बजे से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारम्भ किया गया। सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों से शासनादेश के विपरीत गौशालाओं में कार्य लिया जा रहा, निदेशक पंचायती राज के निर्देश के बावजूद भी एनoपीoएसo पासबुक नहीं बनाया जा रहा है। सफाई कर्मचारी संघ के पत्रों के क्रम में कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है, सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध उनका बिना पक्ष सुने ही जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है और जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को संबद्ध कर जिलाधिकारी के आदेश के विपरीत कार्य लिया जा रहा है।सफाई कर्मचारियों की मांगो को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ डीपीआरओ की मौजूदगी में सीडीओ द्वारा वार्ता किया गया और उक्त सभी मांगो पर प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए आश्वासन दिया गया, साथ ही सीडीओ ने वार्ता के क्रम में कार्यवृति जारी करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया, तब जाकर उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया। धरना में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रोशन लाल, जिला महामंत्री अजय कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, जिला संगठन मंत्री इम्तियाज अहमद, जिला लेखाकार मुकेश रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जवाहिर बिंद, महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोषी राय, अंजू भारती सीमा भारती, मरदह अध्यक्ष राजकुमार, रामप्रवेश, विनय भास्कर, रेवतीपुर ब्लॉक अध्यक्ष शंकर वर्मा, रामराज यादव, रामप्यारे चौरसिया, भदौरा ब्लॉक अध्यक्ष सिंहासन राम, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार मौर्या, कृष्ण मुरारी, दीपक, पंचमी, मानसिंह गाजीपुरी, छोटू बिंद, चन्द्रशेखर आजाद, रमेश गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, महेश भारती, सुग्रीव राम, प्रेमचन्द चौधरी, लल्लन भारती, गुलाब राम, मदन गुप्ता, हरिलाल भारती, राजीव कुमार, रामचंद्र राम, अशोक विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद, श्यामानरायण राम, अनिल गुप्ता, श्यामा गिरी, संजय कुमार, अजय कुमार मुन्ना प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, कमला राम, ज्ञानवंती देवी, उषा देवी, रंभा, कलावती, पूनम, सुषमा, रीता यादव, प्रेम शंकर शाह सहित सैकड़ों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन सफल बनानें के लिए जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने उपस्थित सभी सफाई कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।