SPV

देव दिवाली की धूम 5001 दीपों से जगमग हुआ टंडा वीर बाबा टंडेश्वर महादेव धाम

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर मनिहारी आज जहां काशी में देव दीपावली से सभी देवालय और चौरासी घाटों पर दिब्य और भब्य सजावट और असंख्य दीपों से घाटों‌ की जगमगाहट से देश के कोने-कोने के साथ बिदेशी शैलानी से पूरा बनारस घाट पट जाता है वहीं लहुरी काशी गाजीपुर के ग्राम सभा युसूफपुर क्षेत्र मनिहारी में श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम पर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट व निखिल वर्मा आयोजक टीम द्वारा वेसो नदी तट पर बाबा के धाम और राधाकृष्ण हनुमान मंदिर और शनि भगवान के मंदिर पर 5001 दीप प्रज्ज्वलित कर पूरा धाम पर दीपों की टिमटिमाती दीपों से पुरा धाम और घाट नहा रहां हैं और साक्षात देवता आशीर्वाद देते देवता घाटों पर पधारे हो। यहां आठ वर्षो‌ से प्रारंभ हुई देव दीपावली अब बृहद रूप में क्षेत्रीय जन और गांव वासियों को अपने तरफ़ आकर्षित कर रहीं हैं मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने आयोजक टीम को शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version