SPV

आईईएस की परीक्षा में सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालों का लगा ताता

बीकापुर_अयोध्या

अमित सिंह की रिपोर्ट

विकासखंड क्षेत्र के तोरो माफी
दराबगंज निवासी गरीब परिवार के इंजीनियरिंग के छात्र नितेश कुमार मौर्य द्वारा यूपीएसई की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा आई ई एस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रविवार को प्रयागराज से जब घर पहुंचा तो बधाई देने वालों का ताता लग गया। पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू, ग्राम प्रधान अहमद रजा सहित तमाम लोगों द्वारा छात्र के घर पर पहुंचकर बधाई दी गई और उत्साह वर्धन किया गया। इसी क्रम में सोमवार को समाजसेवी एवं प्रधान संघ के जिला सचिव मुकुल आनंद ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले नितेश कुमार मौर्य को शुभकामना और बधाई दी गई। नितेश के अलावा उनके माता-पिता और बुजुर्ग बाबा रामदेव मौर्य को भी धार्मिक प्रतिमा, माला के साथ अंग वस्त्र प्रदान करके एवं लड्डू खिलाकर शुभकामना दी गई तथा उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर नितेश कुमार मौर्य के अध्यापक इमरान, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे, तथा नितेश कुमार के परिजन मौजूद रहे। बृहस्पतिवार को परीक्षा का परिणाम आने के बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। तोरो माफी के निवासी विश्वनाथ मौर्य के पुत्र नितेश कुमार मौर्य ने यूपीएसई की आई ई एस 2023 की परीक्षा इलेक्ट्रिकल ट्रेड में उत्तीर्ण करते हुए आल इण्डिया में 46 वीं रैंक हासिल किया है। इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरु इंजीनियरिंग कॉलेज से उन्होंने बी टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले ही प्रयास में नितेश मौर्य को आई ई एस परीक्षा में सफलता मिली है। नितेश मौर्य चार भाइयों में तीसरे नंबर पर है। घर की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं है। इनके पिता विश्वनाथ मौर्य घर पर रहकर सब्जी की खेती करते हैं। माता इंदिरा देवी ग्रहणी है। नाती की सफलता पर 84 वर्षीय बुजुर्ग बाबा रामदेव मौर्य भी काफी खुश हैं। नीतेश कुमार मौर्य की सफलता पर बाबा रामदेव मौर्य, पिता विश्वनाथ मौर्य, माता इंदिरा देवी, भाई उमेश कुमार, संत कुमार और मुकेश कुमार काफी खुश हैं। नितेश कुमार मौर्य ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी न होने के कारण उन्होंने अपनी अधिकांश पढ़ाई बिना किसी कोचिंग के खुद से और गुरुजनों के मार्गदर्शन से किया।

Exit mobile version