SPV

पारिवारिक विवादों का लोक अदालत में करायें निस्तारण – प्रधान न्यायाधीश

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर।जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत जैनुद्दीन अंसारी के साथ प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संजय वीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्रधान न्यायाधीश ने आगामी लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण की कार्ययोजना पर चर्चा किया। प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सभी न्यायालयों से नोटिसों की तामीला कराई जा रही है एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। प्रधान न्यायाधीश ने आम जनमानस से अपील किया है कि ऐसे पारिवारिक मामले जो किसी न्यायालय में लंबित नही हैं वो प्री-लिटिगेशन स्तर पर पक्षकार द्वारा प्रार्थना पत्र देकर सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराया जा सकता है जिसका आदेश सिविल न्यायालय के डिक्री के समान होगा।

Exit mobile version