SPV

डीएम-एसपी के दरबार में खुद को जिंदा बताने के लिए हाजिरी लगा रही है मुहम्मदाबाद की अनवरी बेगम

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

ग़ाज़ीपुर। अनवरी बेग़म ने स्वयं को ज़िन्दा होने के बावजूद नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद पर मृत घोषित करने का आरोप लगाकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। अनवरी बेगम ने आरोप लगाया है कि दस्तावेज़ में उन्हें मृत घोषित कर उनके स्थान पर अन्य का नाम चढ़ा दिया गया है। वार्ड नं.2 फतेह बाग़ क़स्बा मुहम्मदाबाद निवासी अनवरी बेग़म पत्नी जियाउद्दीन ने जिले के अधिकारियों को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि भवन स.112 में संयुक्त रूप से अपनी माता शहरुनिशा पत्नी रमज़ान के साथ रहती चली आ रही हैं। शहरुनिशा के मृत्यु के उपरांत उनके भाई खुर्शीद अहमद ने नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के कर्मचारियों से मिलकर उन्हें मृत घोषित करवा दिया है और संपत्ति पर अपना नाम दर्ज़ करवा लिया है। इस आशय का प्रार्थना पत्र देकर अनवरी बेग़म ने जिले के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Exit mobile version