SPV

सेवानिवृत्ति फौजी शोभनाथ यादव का निधन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सदर ब्लाक के अंतर्गत बकुलियापुर गांव निवासी सेवानिवृत फौजी 59 वर्षीय शोभनाथ यादव का लंबी बीमारी के बाद वाराणसी शुभम हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई । मृतक के छोटे बेटे सुनील यादव ने बताया कि वह काफी दिनों से बीमार थे। लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल मे 20 दिनों तक इलाज चला था। LIC एजेंट सोमनाथ पाल ने बताया कि इनके निधन पर गाजीपुर स्थित बैकुंठ धाम काली व काल भैरव मंदिर में भूतपूर्व सैनिक सोमनाथ यादव के नाम पर 21 किलो का घंटा भाई छविनाथ यादव द्वारा अर्पित किया गया। अंत्येष्टि संस्कार में बकुलियापुर ग्राम प्रधान फौजदार यादव, राजदेपुर ग्राम प्रधान जोगी यादव, जिला पंचायत सदस्य महेश यादव, अंन्धऊ ग्राम प्रधान रमेश यादव सेवानिवृत्त, अंन्धऊ पूर्व प्रधान राम मूरत यादव, डॉ आर के यादव, समेत सैकड़ो ग्राम वासीयों ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Exit mobile version