SPV

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी खखरौला ने पकड़ा लाखों का माल

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
जनपद लखीमपुर खीरी के इंडो-नेपाल बार्डर स्थित सशस्त्र सीमा बल खखरौला चौकी को एक बड़ी सफलता मिली हैIएसएसबी ने लाखों रुपये के तस्करी के माल सहित तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इंडो नेपाल बॉर्डर पर लगातार हो रही तस्करी की खबरें प्रकाश में आने पर खखरोला एसएसबी चौकी के सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार के नेतृत्व में लाखों का माल पकड़ा गया है।इस कार्यवाही में लगातार नेपाल तस्करी हो रही चीनी सहित तस्करों को भी पकड़ा गया है।साथ ही मौके से सहित छः साइकिलें भी बरामद की गई हैं।वहीं दूसरी जगह पर तस्करी में जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया है जिसके पास से मोबाइल के चार्जर सहित अन्य मोबाइल के पार्ट बरामद हुए हैं।बरामद सामान को एसएसबी खखरोला ने तिकुनिया स्थित कस्टम विभाग को सौंप दिया है।
वहीं खखरोला के सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार ने बताया कि जो भी बार्डर पर तस्करी हो रही है सब पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी हालत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version