SPV

निघासन स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में संतों की वाणी सुन भाव विभोर हुए श्रोता

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
जनपद के निघासन कस्बे में स्थित प्राचीन हनुमान गढ़ी मन्दिर में चल रहे द्वितीय रुद्र महायज्ञ में संतों की कथा सुनाकर श्रोता भाव विभोर हो गए।
प्राचीन हनुमान गढ़ी मन्दिर में चल रहे द्वितीय श्री रुद्र महायज्ञ के अंतर्गत पंचम दिवस पूजन पाठ एवं हवन कार्यक्रम यज्ञाचार्य पंडित हिमांशू शुक्ला ने अपने वैदिक मंडल के नैमिषारण्य से पधारे श्री कृष्ण आचार्य,आचार्य गोपाल कृष्ण मिश्रा,आचार्य दिलीप शांडिल्य, वेदपाठी सचिन शुक्ला, पंडित स्वदेश मिश्रा के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान नीरज राना त्रिजुगी नारायण मौर्य के द्वारा सम्पन्न करवाया।
यज्ञ संयोजक पण्डित पिंकू शुक्ला ने बताया कि यह यज्ञायोजन 21 नवम्बर से चल रहा है जो कि 27 नवम्बर तक अनवरत चलेगा जिसमे सुबह आठ बजे से 12 बजे तक यज्ञ दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तथा रात्रि सात बजे से रात्रि 10 बजे तक अयोध्या धाम से पधारे पूज्य प्रशांत जी महराज ने श्री राम चरित मानस के माध्यम से बताया कि रामचंद्र जी का बाल्यकाल बड़ा ही अनुशासित रहा।रामचंद्र जी प्रातः काल उठ कर अपने माता-पिता और गुरु जनों को प्रणाम कर दिनचर्या प्रारंभ करते थे। इससे हमें सीख लेनी चाहिए।कई हमें भी ऐसे ही नियम अपने जीवन में उतारने चाहिए और अपनी बच्चों को भी ऐसे ही संस्कार देने चाहिए। महराज श्री ने इसी तरह कई उपयोगी बिंदुओं पर चर्चा की। इसी तरह रुद्र महायज्ञ एवं संत समागम का कार्यक्रम संपन्न होता रहेगा।
इस यज्ञायोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version