SPV

जिला पंचायत गाजीपुर के नये अपर मुख्य अधिकारी होंगे अरविंद आनंद

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जिला पंचायत गाजीपुर के नये अपर मुख्‍य अधिकारी अरविंद आनंद होंगे। यह जानकारी अपर मुख्‍य सचिव मनोज कुमार सिंह के कार्यालय द्वारा जारी पत्र दिनांक 24 नवंबर 2023 से मिला है। आदेश के अनुसार जिला पंचायत कन्‍नौज के अपर मुख्‍य अधिकारी अरविंद आनंद को गाजीपुर में अपर मुख्य अधिकारी के पद पर नियुक्‍त किया गया है। ज्ञातव्‍य है कि जिला पंचायत गाजीपुर के अपर मुख्‍य अधिकारी एसके मिश्रा के सितंबर में स्‍थानांतरण होने के बाद यह पद खाली चल रहा था जिससे विभगीय और विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे।

Exit mobile version