SPV

संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव आम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला,कार्यवाही में जुटी पुलिस

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संतकबीरनगर– जनपद के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बरईपार पैठन गांव के 45 वर्षीय व्यक्ति जिनका नाम राकेश गुप्ता बताया जा रहा है। परिवार के सदस्यो का कहना हैं की उनका शव फेयुसा गांव के आम बगीचे में पेड़ से लटकता मिला। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और सीधे जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। परिजनों के द्वारा अभी तक कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है। मृतक राकेश गुप्ता पुत्र राम कुमार गुप्ता उम्र 42 वर्ष के तीन लड़के दो लड़कियां पत्नी का भरा पूरा परिवार था। अब कारण चाहे जो भी रहा हो पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जिला अस्पताल पर पहुंचे उनके बड़े लड़के ने बताया कि जिला अस्पताल के रिटायर्ड डॉक्टर सिन्हा के यहां गाड़ी चलाने का प्राइवेट नौकरी करते थे। हमलोग घर पर नहीं थे ।कोतवाली पुलिस के द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवाया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हैं । खलीलाबाद कोतवाली पुलिस के द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Exit mobile version