SPV

3.20 लाख रुपये लेकर ठेकेदार फरार, मुकदमा दर्ज

अयोध्या

अमित सिंह की रिपोर्ट

नारायण दास नगर निवासी न्यूरो फिजिशियन डॉ. अरुण कुमार सिंह से अग्निशमन उपकरण लगाने के नाम पर ठेकेदार 3.20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। कार्य पूर्ण करने के लिए दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डॉ. अरुण कुमार सिंह का कहना है कि वह घर में निजी अस्पताल का निर्माण करवा रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के ही निरालानगर खोजनपुर निवासी शिवम शुक्ला को नर्सिंग होम में अग्निशमन संयंत्र स्थापित करने के लिए ठेका दिया था। संयंत्र की स्थापना के लिए इसी वर्ष माह मई में शिवम् शुक्ल को उनकी पत्नी ने कई किश्तों में कुल तीन लाख 20 हजार रुपये का भुगतान किया। शिवम ने एक लाख 10 हजार रुपये का अग्निशमन उपकरण भी खरीदवा दिया, लेकिन काम नहीं शुरू कराया। 26 अक्टूबर को पत्नी ने शिकायत की तो शिवम ने अभद्रता की व काम बंद करके भाग गया। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि चिकित्सक की शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

Exit mobile version