SPV

निघासन ब्लाक के शिक्षकों ने शिक्षक संकुल पद से दिया इस्तीफा

*शिक्षकों की मांगों /समस्याओं का निस्तारण किये बिना आये दिन जारी होने वाले आदेशों से नाराज हैं शिक्षक

संवाददाता
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
विकासक्षेत्र निघासन के शिक्षकों ने शिक्षक संकुल पद से इस्तीफा दे दिया है।बीईओ को संबोधित सामूहिक इस्तीफा बीईओ के जिला मुख्यालय पर होने की वजह से ब्लाक संसाधन केंद्र में कार्यरत लेखाकार रवि कुमार को सौंपा।शिक्षको का कहना है कि हमारी लंबे समय से लंबित मांगों/समस्याओं का निस्तारण करने के बजाय आये दिन विभाग द्वारा अव्यवहारिक आदेश निर्गत किये जा रहे हैं।
यहाँ बता दें कि हाल ही में शिक्षकों व बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश जारी किया गया है।शिक्षकों जा कहना है कि बिना जमीनी हकीकत को समझे इस तरह के आदेश जारी किए जा रहे हैं।न तो हम लोगों का प्रमोशन हो रहा है और न ही ट्रांसफर।यह सब करने के बजाय विभाग द्वारा लगातार अव्यवहारिक आदेश जारी किए जा रहे हैं।
शिक्षक संकुल पद से इस्तीफा देने वालों में संजय सिंह कुशवाहा,अनिल कुमार शर्मा,अमित शुक्ला,दीपक कुमार,विपिन कुमार बालियान, मोईनुद्दीन अंसारी,अंकित यादव, प्रभाकर बाजपेयी,दिलशाद अहमद,कार्ज सिंह,पपेन्द्र सिंह,रमेश कुमार,देवेन्द्र कुमार सिंह,तेज प्रताप सिंह यादव,देशपाल सिंह राणा,सरफराज खां,अनुराग पाठक,संजय मिश्रा,मुदित सक्सेना,हनुमत शरण,उत्तम कुमार मौर्य,राजेन्द्र कुमार,ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला,विकास कुमार,अंशुल सिंह,विशाल रंजन,कुशलपाल सिंह,विजय सिंह,प्रमोद कुमार अवस्थी,कुलश्रेष्ठ पाल,ललित कुमार यादव,अवधेश चतुर्वेदी,सोहराब अंसारी,जितेंद्र कुमार,राहुल सिंह भदौरिया,प्रदीप कुमार व सुनील कुमार शामिल हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री संदीप चौरसिया, ब्लाक निघासन के महामंत्री डॉ. उत्तम कुमार यादव,ब्लाक संयुक्त महामंत्री पीयूशकान्त मिश्रा और प्राथमिक शिक्षक संघ निघासन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रूप सिंह यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Exit mobile version