SPV

बोलेरो ने सड़क किनारे तीन को रौंदा एक मौत दो घायल

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संतकबीरनगर। कांटे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बूधा कलाँ चौराहे पर बस्ती की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकप ने आगे चल रही बोलेरो में टक्कर मार दी जिससे बोलेरो अन्यत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दिया। इसमें एक की जहां मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बूधा कलाँ गांव निवासी मृतक महिला लालमती (58)पत्नी झिनकान ,अच्छे लाल (16) पुत्र लाल चन्द्र , उदयराज(56) पुत्र ढोढ़ई सभी रोड के किनारे रोड पार करने के लिये खड़ा थे। तभी बस्ती की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकप ने आगे चल रही बोलेरो में टक्कर मार दिया जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े तीनों लोग को रौंद दिया रोड के किनारे खड़े ट्रक भीड़ गया। घटना के बाद पिकअप मौके से फरार हो गया साथ ही बोलेरो चला रहे ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से ईलाज हेतु तीनों घायलो को जिला अस्पताल भेजवाया। जहाँ ईलाज के दौरान लालमती की मौत हो गई। घटना के बाद सभी परिजन मौके पर पहुंच गये। घटना की सूचना पर कांटे चौकी प्रभारी व आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

Exit mobile version