SPV

सीओ निघासन का अब तक का आठ माह का सफल और निर्विवाद रहा कार्यकाल

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन सीओ सर्किल में आठ माह का अब तक का सफल और निर्विवाद कार्यकाल बिताकर इस सर्किल के युवा पीपीएस अधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने अपनी बेहतर कार्यशैली की एक सफल छाप छोड़ी है।आम जनमानस के बीच उन्होंने सही मायनों में मित्र पुलिस की एक सकारात्मक छवि प्रस्तुत की है।
इस साल के मार्च महीने की 14 तारीख को युवा पीपीएस अधिकारी राजेश कुमार ने निघासन सर्किल में पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) के रूप में अपना कार्यभार संभाला था।जिले में इस सर्किल की उम्र अभी ज्यादा नहीं हुई है।आज से लगभग 14 साल पहले यह सर्किल अस्तित्व में आई थी।इससे पहले इस तहसील के सभी थाने/चौकियां पलिया सर्किल में आते थे।और सीओ तक अपनी फरियाद पहुंचाने के लिए लोगों को पलिया जाना पड़ता था।
निघासन सर्किल में तैनाती मिलने के बाद सीओ राजेश कुमार ने लोगों का पुलिस के प्रति एक भरोसा कायम किया है।
पढुआ थाने के सृजन के बाद उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ी है।लेकिन उन्होंने इस बढ़ी हुई जिम्मेदारी का भी बखूबी निर्वहन किया है।उनके पास जो भी फरियादी आता है वह पूरी तरह से संतुष्ट होकर लौटता है।

Exit mobile version