SPV

थाना कैम्पियरगंज में छठ पर्व को सुरक्षित व शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर थाना अध्यक्ष ने की बैठक।

रिपोर्टर बाबूराम चौरसिया
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज में छठ पर्व को सुरक्षित एव शान्ति ब्यवस्था व पुलिसिंग को लेकर रविवार को प्रातः थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर क्षेत्र वार समीक्षा करते हुए पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने को लेकर निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भीड चाहे सीमित हो या असीमित सभी पर पुलिस की कड़ी नजर होनी चाहिए और हल हाल में यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी घटना या दुर्घटना घटित नहीं होने पाएं इसके लिए हमें बिलकुल सावधान रहना होगा। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में पुलिस कर्मी ग्राम प्रधान , समाजसेवियों और नागरिकों से सहयोग ले और जहां जिस तरह की आवश्यकता रहे वहां उसी तरह से समझाने बुझाने व कार्रवाई को तैयार रहें ।अनूप सिंह ने कहा कि लायन आर्डर को हर हाल में मेन्टेन करना होगा इसके लिए छठ घाटों पर मौजूद सभी नागरिकों से सहयोग लेना होगा और फिर भी किसी भी तरह की समस्या आती है तो उसकी तत्काल जानकारी मुझे देंगे।
बैठक में, एस एस आई पशुपति नाथ सिंह, कस्बा प्रभारी अतुल तिवारी,एस आई मधुरेश त्रिवेदी, विकास कुमार मिश्रा,रावेन्द्र पाल, दिनेश सहानी, सरवर आलम,ओपी सिंह, उमेश राय, चौकी प्रभारी करमैनी कृष्ण कुमार सिंह, चौकी मछली गांव विवेक राज सिंह,भौराबारी उमाशंकर कनौजिया, कांस्टेबल एकांश सिंह, पुस्पेंदर यादव, श्याम बाबू शाह, बच्चा यादव, सोनू,बिवेक यादव,इन्द्रजीत सिंह, महिला कांस्टेबल सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे ‌।

Exit mobile version