SPV

फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 04 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

कमलेश यादव की रिपोर्ट

संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक
सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना दुधारा पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अभियुक्त नाम पता 1-महेन्द्र पुत्र सतई, 2-रामानन्द उर्फ नन्दु पुत्र मुरली, 3- इन्द्रमणि मौर्या पुत्र रामानन्द, 4- प्रदीप पुत्र सतई निवासीगण भंगुरा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणःउ0नि0 रामकुशल सिंह, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार राव, हे0कां0 उमेश यादव, हे0कां0 इन्द्रजीत यादव, हे0कां0 कामेश्वर सिंह।

Exit mobile version