रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जनपद में भांवरकोल स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के पाताल गंगा बढनपुरा के प्रांगण में जिला किसान मंच के तत्वाधान में किसानों एवं सबजी मंडी की समस्याओं को लेकर विशाल किसान जन संवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बलिया सांसद व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने क्षेत्र के कोने कोने से आये हजारों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि सुनने में आया है कि यहां का बाईस साल पुरानी सब्जी मंडी को तथाकथित प्रशासनिक तौर से अन्यत्र स्थानांतरित किया जायेगा तो मैं ऐलान करता हूं कि यहां की सब्जी मंडी किसी भी हालत में स्थानांतरित नही होगी और किसानों हित/सुविधा को देखते हुए यहीं पर लगेगी और प्रशासनिक स्तर पर यहीं पर इसका एक अन्तर्राष्ट्रीय ढांचा तैयार किय जायेगा। उन्होंने याद दिलाया की किसानों के नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती जी ने यहीं से अपना किसानों के हित में ऐतिहासिक आंदोलन चलाया था जो पूरे देश जाना जाता है।इस अवसर पर जिला किसान मंच के सचिव व पाताल गंगा की सब्जी मंडी के प्रणेता शेख अब्दुल्लाह ने सब्जी मंडी की व्यथ कथा को सांसद जी को सुनाते हुए कहा कि यहां सन् 2001 में क्षेत्रीय किसान भाईयों के सुविधा हेतु यहां सब्जी मंडी की शुरुआत किया गया था जो आज एक अंतरराष्ट्रीय रुप ले चुक है। यहां से हर साल युसुफपुर सहकारी मंड समिता को पांच करोड़ से अधिक का लाभ होता है लेकिन उसके द्वारा किसान सुविधा के नाम पर एक हैंडपंप तक नही लगवाया गया जबकि यहां से मार्चा, टमाटर,मटर देश ही नहीं विदेशों में निर्यात किये जाते हैं।दूर दूर से व्यापारी यहां आते हैं और सबको का थोक क्रय करते हैं पर उनके ठहरने हेतु कोई व्यवस्था, प्रकाश के लिए लाईट का इंतजाम आज तक सरकारी तौर नही किया गया। उन्होंने काफी उदास अंदाज में कहा कि पाताल गंगा की सब्जी मंडी का उपयोग एक दुधारु गाय की तरह सरकार कर रही है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ करना फर्ज नही समझती। उन्होंने सांसद जी से किसानों की अगुवाई करते हुए यहां की राजमार्ग की पटरी और संपर्क सड़क को चौड़ा अविलंब करने की मांग के साथ ही सार्वजनिक रूप से पानी, लाईट और व्यापारियों के रात में ठहराव के लिए आवास बनाने की आवश्यकता बतायी। सांसद ने किसानों की सारे मांगो अपने व सरकारी स्तर से पूरा करने क वादा किया।अब देखना यह है कि अपने को किसान का बेटा कहने वाले सांसद जी अपने वादों कितना खरा उतरते हैं।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनन्द राय मुन्ना, वीरेंद्र राय ,शशांक राय, सतीश राय राजेश राय बागी,मनोज राम,हयिनाथ कुशवाहा, रविन्द्र राय, आनंद यादव, दुर्गा राय, ओमप्रकाश राय इत्यादि ने भी संबोधित किए।सभा की अध्यक्षता सदाऩंद राय और संचालन वरिष्ठ नेता विनोद कुमार राय ने किया।