SPV

एआरटीओ सौम्या पांडे, ने एसएस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का किया शुभारंभ:

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर जनपद में जंगीपुर नेवादा ग्राम स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि एआरटीओ सौम्या पांडेय ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। बाल मेले में बच्चों ने स्वादिष्ट पकवानों के स्टाल लगाए थे। वहीं, ड्रोन, सोलर सिस्टम एवं हवाई जहाज आदि बनाकर उड़ाया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में पहुंची एआरटीओ सौम्या पांडे ने कहा कि जिले के स्कूली बच्चे आए दिन बाइक और स्कूटी पर सवार होकर स्कूल आते जाते देखे जाते हैं ऐसे में उन्होंने ने नाबालिक बच्चों से अपील की है कि वह बाइक या स्कूटी से स्कूल आवाजाही नहीं करें उनके अभिभावकों से भी अपील की अपने बच्चों को बाइक या स्कूटी की चाबी नहीं सौंपे।
प्रधानाचार्य कुमुद पुर्णेंदु ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय के सह प्रबंधक सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा कि विद्यालय एक शिक्षा का मंदिर है और शिक्षा के मंदिर पर बच्चों के बुद्धि क्षमता विकास को लेकर चर्चा बहुत जरूरी होती है शिक्षा खेलकूद बातचीत और पुस्तकों को माध्यम बनाकर दिया जाता है आज के परिवेश में बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने की पहल की जा रही है जिससे बच्चों को शिक्षा अर्जित करने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े और अभिभावकों को भी चाहिए कि अपने बच्चों के ऊपर जरूर ध्यान दें।कार्यक्रम में सह निदेशक शैलेंद्र गुप्ता, प्रबंधक ममता गुप्ता, रविप्रकाश मिश्रा, दीपक गुप्ता एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमृता सिंह एवं गीतांजली राय ने किया। अंत में विद्यालय के निदेशक रामप्रसाद गुप्ता ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version