SPV

वध को जा रहे 28 गोवंशीय पशुओं के साथ चार अंतर जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट संतोष कुमार
स्वतंत्र पत्रकार विजन

-थाना नरही व SOG बलिया की संयुक्त पुलिस टीम ने 02 मिनी ट्रक वाहन में लदे कुल 28 राशि गोवंश (बैल / साड़) बरामद व अन्तर्जनपदीय 04 गौ तस्कर गिरफ्तार किया है।
नरही(बलिया) पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द द्वारा अपराध की रोकथाम, अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाए गये अभियान एवं पशु तस्करी की रोकथाम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 15.11.2023 को थानाध्यक्ष श्री पन्नेलाल मय हमराह के देखभाल क्षेत्र रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध वाहन संदिग्ध व्यक्ति में रवाना क्षेत्र होकर पशु तस्करी की रोकथाम हेतु बात चीत कर रहे थे कि तभी SOG प्रभारी उ0नि0 अजय यादव मय टीम के मौके पर आ गये। थाना नरही पुलिस व SOG बलिया की संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भांवरकोल गाजीपुर की तरफ से दो मिनी ट्रक वाहन आ रहे है। जिसपर गोवंश लदा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र कोरण्टाडीह गाजीपुर वार्डर से पहले सड़क के किनारे गाड़ी खड़ा करके चेकिंग करने लगे कि कुछ ही देर बाद सामने से एक वाहन तेज गति से आते हुए दिखाई दिया। जो पुलिस टीम को देखकर कुछ दूर पहले ही रूक गया। पुलिस वालो को देखकर अली मोहम्मद ने फायर कर दिया। जिससे पुलिस टीम बाल बाल बचे तथा उपरोक्त दोनो वाहन पर सवार 1. अली मोहम्मद, पुत्र रईश अहमद, निवासी ग्राम अमहट, अलीगढ़ थाना कोतवाली नगर, जिला सुल्तानपुर, 2. सोनू खान उर्फ सोनू, पुत्र जाहिद खान, निवासी ग्राम हसनपुर, थाना बन्धुवाकला, जिला सुल्तानपुर, 3. दिलशाद खान, पुत्र जब्बार खान, निवासी ग्राम हसनपुर, थाना बन्धुवाकला, जिला सुल्तानपुर, 4. रूस्मत अली, पुत्र खलील अहमद, निवासी ग्राम हुसैनगंज, थाना बन्धुवाकला, जिला सुल्तानपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम सभी मिलकर जनपद रायबरेली व जनपद सुल्तानपुर से गोवंश का परिवहन कर वध हेतु बिहार प्रान्त ले जाते है। दोनो मिनी ट्रक वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया गया तो पहले मिनी ट्रक वाहन सं0 UP44T 6660 पर 15 राशि गोवंश व दूसरे मिनी ट्रक वाहन सं0 UP72T 3582 पर कुल 13 राशि गोवंश कुल 28 राशि गो वंश बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 292/2023 धारा 307 भा0द0वि0 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट के पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Exit mobile version