कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर – सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मंगुआ पाण्डे परिवार के कस्टम स्पेक्टर के एन पांडे के जेष्ठ पुत्र रजनीश पांडे उर्फ छोटू के ब्रह्मभोज आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि और ग्राम सभा के लोगो से किया मुलाकात इसी मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूधौली (बस्ती) कमलेश पांडेय, फौजी अखिलेश पांडेय पूरा पांडेय परिवार मौजूद रहे वही दूसरी तरफ मंगुआ पांडे ग्राम निवासी अवधेश कुमारvकी पत्नी का देहांत होने की दुखद सूचना प्राप्त होने पर उनसे मिलकर उन्हें सांत्वना दी।